Loading...

मध्य प्रदेश के प्रमुख राज महल

Follow Us @ Telegram

मध्य प्रदेश के प्रमुख राज महल

1. गुजरी महल
स्थान-ग्वालियर
निर्माण- राजा मानसिंह तोमर ने अपनी रानी मृगनयनी की याद में ग्वालियर के दुर्ग में निर्मित किया था।

2. मोती महल
स्थान- ग्वालियर
निर्माण- ग्वालियर के राजा जीवाजी का महल

3. जय विलास महल
स्थान -ग्वालियर
यह जीवाजी राव सिंधिया का निवास स्थल

4. रोहित महल
स्थान- रायसेन
निर्माण-रायसेन दुर्ग में राज बसंती द्वारा निर्मित करवाया गया था।

5. खरबूजा महल
स्थान -धार जिले में

6. बघेलीन महल
स्थान- मंडला
निर्माण -बघेलों द्वारा निर्माण कराया गया था।

7. मोती महल
स्थान -मंडला
निर्माण-यह गौड़ नरेश शाह द्वारा रामनगर के घने जंगल में निर्मित कराया गया था ।

9. अमन महल
स्थान -अजयगढ़ दुर्ग
निर्माण- अजयगढ़ दुर्ग पन्ना में है राजा अजय पाल ने निर्मित कराया था ।

10. मदन महल
स्थान -जबलपुर में
निर्माण-गोंड राजा मदन शाह द्वारा जबलपुर के समीप स्थापित कराया गया था।

11. हवा महल
स्थान- चंदेरी
निर्माण-यह प्रतिहार नरेश कीर्तिपाल द्वारा चंदेरी के किले में निर्मित कराया गया था।

12. नौखंडा महल
स्थान- चंदेरी
निर्माण-यह प्रतिहार नरेश कीर्ति पाल द्वारा चंदेरी महल के अंदर स्थापित कराया गया था।

13. जहांगीर महल
स्थान- ओरछा
निर्माण-यह वीर सिंह बुंदेला द्वारा ओरछा के दुर्ग के अंदर निर्मित कराया गया था ।

14. अशरफी महल
स्थान- मांडू
यह मांडू के पर्यटको मुग्ध करने वाला महल है।

15. दाई महल
स्थान- मांडू ,धार
यह अपनी कलाकृति के लिए विख्यात है।

16.रानी रूपमती का महल
स्थान -मांडू
निर्माण- यह रेवा कुंड के समीप बाज बहादुर ने अपनी प्रेयसी रानी रूपमती के लिए बनवाया था।
यह महल रानी रूपमती के स्थापत्य प्रेम का प्रतीक है।

17. राजमंदिर महल
निर्माण-यह राजा वीर सिंह बुंदेला द्वारा निर्मित कराया गया था।

Join Us @ Telegram https://t.me/mppsc_content

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these <abbr title="HyperText Markup Language">html</abbr> tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

*

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!!!!

Join Our Online/Offline Classes Today!!!!!
By Dr. Ayush Sir!!!!!

For More Details Please
Call us at 7089851354
Ask at Telegram https://t.me/mppsc_content